बरियारडीह-मरकच्चो मुख्यमार्ग पर लगाया गया बैरियर

प्रखंड के देवीपुर पंचायत अन्तर्गत डोंगोडीह गांव को जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार सुबह बीडीओ सुकेशिनी केरकेट्टा सीओ रामसुमन प्रसाद व नवलशाही थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने दो दिन बाद डोंगोडीह पंहुच वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुरे गांव को सील करते हुए बरियारडीह-मरकच्चो मुख्यमार्ग पर बैरियर लगा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:19 AM (IST)
बरियारडीह-मरकच्चो मुख्यमार्ग पर लगाया गया बैरियर
बरियारडीह-मरकच्चो मुख्यमार्ग पर लगाया गया बैरियर

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): प्रखंड के देवीपुर पंचायत अन्तर्गत डोंगोडीह गांव को जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार सुबह बीडीओ सुकेशिनी केरकेट्टा, सीओ रामसुमन प्रसाद व नवलशाही थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने दो दिन बाद डोंगोडीह पहुंच वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरे गांव को सील करते हुए बरियारडीह-मरकच्चो मुख्यमार्ग पर बैरियर लगा दिया गया है। पदाधिकारियों के निर्देश पर पुरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। सील करने के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि सील अवधि के दौरान ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। इस दौरान संक्रमित मरीज के संपर्क में आये परिवार के पंद्रह सदस्यों समेत चालीस लोगों को देवीपुर के परियोजना उच्च विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि डोंगोडीह व बिचरिया गांव से एक एक मरीजों का शुक्रवार को स्वाब सैम्प्ल टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ विभाग सचेत हो गया था। दोनों को शुक्रवार रात ही कोविड हॉस्पिटल ले जाया गया था और प्रखंड प्रशासन की ओर से एहतियातन गुरुवार को एक मरीज के रह रहे क्वारंटाइन सेंटर को सैनिटाइज कराया गया था। वहीं दूसरा डोंगोडीह का मरीज गांव में एक बंद होटल में पांच दिन तक क्वारंटाइन में रहने के बाद वहां से भाग कर अपने घर में रह रहा था। भविष्य में संक्रमण के खतरे को देखते हुए एहतियातन ऐसा कदम उठाया गया है।

chat bot
आपका साथी