नुक्कड़ नाटक व मतदाता जागरूकता रैली से लोगों किया जागरूक

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के एनएसएस इकाई द्वारा शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज प्राचार्या डॉ. संजीता कुमारी के द्वारा प्रशिक्षुओं को हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह रैली महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ होकर सुभाष चौक पर समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व प्रो. सीएन झा व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चौधरी प्रेम प्रकाश द्वारा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 10:28 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक व मतदाता जागरूकता रैली से लोगों किया जागरूक
नुक्कड़ नाटक व मतदाता जागरूकता रैली से लोगों किया जागरूक

झुमरीतिलैया (कोडरमा): ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के एनएसएस इकाई द्वारा शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्राचार्या डॉ. संजीता कुमारी के द्वारा प्रशिक्षुओं को हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह रैली महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ होकर सुभाष चौक पर समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व प्रो. सीएन झा व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. चौधरी प्रेम प्रकाश द्वारा की गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को दूसरे चरण में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को झंडा चौक व सुभाष चौक पर आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक को चुन्नु, सिम्पी, सतीश, योगेन्द्र, रमजान, राहुल, सुलोचना, राजन, अनिता, आर्यन, ज्योति, रेशमा आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर निदेशक मनीष कपसिमे ने प्रशिक्षुओं के मनोबल को बढ़ाते हुए स्वयं अपनी उपस्थिति को पूरे समय बनाए रखे एवं उन्होंने समस्त कोडरमा वासियों से अपील की कि वे एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाये तथा अपने-अपने बहुमूल्य मतों का प्रयोग करें एवं वोट डालें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. वागिश दूबे, प्रो. आशीष, प्रो. सौरभ शर्मा, प्रो. अजय कुमार गुप्ता, प्रो. रजनी बाला, प्रो. मृदुला भगत प्रो. आदि के अलावे श्रेना, आशीफ, ज्योति, चुन्नु, पूजा, विकास, शिवमनी, श्वेता, पिटू मौजूद रहे। :::::::::: मतदान निर्भीक होकर करें मतदान: प्रधानाचार्या ::::::::

बचपन प्ले स्कूल, झुमरी तिलैया के नन्हें मुन्ने बच्चों ने मतदाता जागरूकता को लेकर शनिवार को झंडा चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को चुनाव के लिये जागरूक करना था। मतदान की याद दिलाने के लिये बचपन स्कूल के बच्चे आदित्य राज, श्वेताराज, शषी राज यादव, मौजबरी, आलोक राज ²ष्या सिंह, निपुन कुमार, प्राजक्ता, आयूष द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। इसमे बच्चों ने नेता और मतदाता की भूमिका द्वारा मतदाताओं को यह समझाने की कोशिश की। मौके पर बचपन स्कूल के निदेषक मनीष कपसिमे, बीएड कॉलेज की प्राचार्या डा. संजीता,बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्या नीरजा, शिक्षिका पूजा झा, मरिया मंडल, स्कूल के प्रबंधक सुचित कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी