धूमधाम से मना बंग साहित्य सम्मेलन का विजया सम्मेलन

निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन कोडरमा ईकाई के तत्वावधान में रविवार की संध्या विजया मिलनसभा का आयोजन स्थानीय देवी मंडप रोड स्थित आंचलिक समिति के सचिव विपुल गुप्ता के आवास पर किया गया । सभा की अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष रवीन्द्र चन्द्र दास ने की एवं संचालन सचिव संदीप मुखर्जी ने किया ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:38 PM (IST)
धूमधाम से मना बंग साहित्य सम्मेलन का विजया सम्मेलन
धूमधाम से मना बंग साहित्य सम्मेलन का विजया सम्मेलन

झुमरीतिलैया (कोडरमा): निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन कोडरमा इकाई के तत्वावधान में रविवार की संध्या विजया मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय देवी मंडप रोड स्थित आंचलिक समिति के सचिव विपुल गुप्ता के आवास पर किया गया। सभा की अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष रवीन्द्र चन्द्र दास ने की, जबकि संचालन सचिव संदीप मुखर्जी ने किया । अध्यक्ष दास ने सदस्यों को विजयादशमी के शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के विजयादशमी से लेकर दीपावली के मध्य संस्था हर वर्ष विजया उत्सव के रूप में मनाया जाता है। असत्य पर सत्य की जीत का यह जश्न विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया गया। देर रात तक चली सभा की शुरुआत में पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की 200 वां जन्मवर्ष के ध्यान में रखते हुए बहुत ही सारगर्भित विचार कल्याण मजूमदार द्वारा प्रस्तुत किया गया। शिक्षा गुरु विद्यासागर के शिक्षण एवं सामाजिक चेतना के विभिन्न पहलुओं को छूते हुए उनके सादगी, सरलता व दृढ़ता को अपने संबोधन में व्यक्त किया। भुदेव मुखर्जी ने विद्यासागर के कर्माटांड (झारखंड) में उनके बिताये गये जीवन के अंतिम 17 साल का जिक्र करते हुए उन्होंने इस वर्ष के जयंती समारोह पर हुए कार्यक्रम के अनुभव को सदस्यों के बीच साझा किया। सभा को आगामी 14, 15 दिसम्बर नोआमुन्डी में आहूत साहित्य एवं सांस्कृतिक सम्मेलन की जानकारी आंचलिक समिति के सचिव विपुल गुप्ता ने दी । सभा के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृति निशा, आरत्रिका दत्ता एवं अंतरा मुखर्जी के द्वारा प्रस्तुत नृत्य से हुई जो काफी सराहनीय रहा । वहीं वर्णिता नाग, काकोली मजूमदार, चित्रा मुखर्जी, सुकांत मजूमदार तथा भुदेव मुखर्जी के संगीत कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। काव्य आवृत्ति की शानदार प्रस्तुति विपुल गुप्ता ने की । सभा में मुख्य रूप से डा. कल्याण चौधरी, शंकर प्रसाद सिन्हा, इन्द्राणी मुखर्जी, मीरा राय, अनिर्वाण मुखर्जी , प्रेम हाजरा आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी