महाप्रसाद वितरण के साथ समाधि पर्व संपन्न

परमहंस बाबा के तीन दिवसीय समाधि पर्व के तीसरे दिन रविवार को लोगों की भीड़ चादर पोशीआरती के साथ सम्पन्न हो गया। अंतिम दिन भी समाधि स्थल पर चादर पोशी का कार्यक्रम चलता रहा।दिनभर बाबा के समाधि पर चादर पोशी की और मन्नतें मांगी।चादर पोशी के लिए दूरदराज से सैकड़ों श्रद्धालु बाबा समाधि पर पहुंचे है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:33 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:33 PM (IST)
महाप्रसाद वितरण के साथ समाधि पर्व संपन्न
महाप्रसाद वितरण के साथ समाधि पर्व संपन्न

डोमचांच (कोडरमा) : परमहंस बाबा के तीन दिवसीय समाधि पर्व के तीसरे दिन रविवार को लोगों की भीड़  चादरपोशी, आरती के साथ संपन्न हो गया। अंतिम दिन भी समाधि स्थल पर चादरपोशी का कार्यक्रम चलता रहा। दिनभर  बाबा के समाधि पर चादरपोशी की और मन्नतें मांगी। चादरपोशी के लिए दूरदराज से सैकड़ों श्रद्धालु बाबा समाधि पर पहुंचे है। बाबा की समाधि पर श्री परमहंस बाबा की जय,जय परमहंस बाबा,बाबा की धूनी जगजाहिर आदि के जयकारे लगाए जा रहे थे। इस दौरान महाप्रसाद आयोजन किया गया,जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस समाधि पर्व पर कोडरमा,गिरिडीह, हजारीबाग,बोकारो,धनबाद बोकारो,नवादा,भागलपुर,मुंबई आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचे हैं। समाधि पर्व को सफल बनाने में  राजीव कुमार सिंह,रिकू सिंह,सुनील सिंहा,संजय सिंह,राखी सिंह,अमन चावला,गौरी शंकर प्रसाद,सर्वजीत सिंह मखीजा, निशांत चावला,रजनी सिन्हा, संजय सिंह व समाधि पर्व को सफल बनाने में उमानाथेन्द्र गुरु, आलोकइंद्र गुरु,विवेकइंद्र गुरु,बालेश्वर पांडेय,सुरेश पांडेय, लंबोदर पांडेय,देवेंद्र पांडये,पप्पू पांडेय, रामलखन पांडेय,रंजनाइंद्र गुरु,चंद्रावती गुरु,आनंद वर्णवाल, गणेश प्रसाद,डॉ विपिन वर्णवाल, नंदकिशोर शर्मा,स्वर्णिमइंद्र गुरु,मोनू शर्मा,नंदकिशोर शर्मा, लता वर्णवाल,शशि खटीक,गुड्डी वर्णवाल,नरेश वर्णवाल,संजय मोदी,अरविद सिंह,राजेश छावड़ा,मोनू छावड़ा,तेजिन्द्र सिंह मखीजा,रिकी कौर,अमित कौर आदि ने सफल बनाया।

chat bot
आपका साथी