जश्न ए ईद मिलादुन्नबी की तैयारी पूरी, आज निकलेगा जुलूस

पैगम्बरे इसलाम हजरत मोहम्मद सलल्ललाहु अलैहि वसल्लम का यौमे पैदाईश ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जयनगर के विभिन्न मोहल्लों और प्रखंड के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में पुरी कर ली गयी है। इस अवसर पर हाजी मोहल्ला, बेला मोहल्ला, थाना मोहल्ला, मसजिद मोहल्ला, लोहाडंडा, बाजार रोड, थाना मोहल्ला, पेठियाबागी, गोपालडीह समेत तमाम क्षेत्र के रास्तों और गलियों को आकर्षक झंडों, बैनरों और फुलझड़ियों से सजाया गया है। तमाम राहों और गलियों की साफ सफाई की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 07:26 PM (IST)
जश्न ए ईद मिलादुन्नबी की तैयारी पूरी, आज निकलेगा जुलूस
जश्न ए ईद मिलादुन्नबी की तैयारी पूरी, आज निकलेगा जुलूस

जयनगर (कोडरमा): पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सलल्ललाहु अलैहि वसल्लम का यौमे पैदाईश ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जयनगर के विभिन्न मोहल्लों और प्रखंड के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में पुरी कर ली गई है। इस अवसर पर हाजी मोहल्ला, बेला मोहल्ला, थाना मोहल्ला, मसजिद मोहल्ला, लोहाडंडा, बाजार रोड, थाना मोहल्ला, पेठियाबागी, गोपालडीह समेत तमाम क्षेत्र के रास्तों और गलियों को आकर्षक झंडों, बैनरों और फुलझड़ियों से सजाया गया है। तमाम राहों और गलियों की साफ सफाई की गई है। विभिन्न मोहल्लों और मसजिदों में महफिलें आयोजित की जा रही हैं। बुधवार को सुबह आठ बजे पारंपरिक भव्य जुलूस निकाला जाएगा इसके लिए सभी मोहल्लों और अंजुमनों की तरफ से आकर्षक झांकियां बनाई जा रही हैं। अंजुमनों की जानिब से जुलूस के स्वागत और मेजबानी की भी तैयारी है। जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत, चाय, नाश्ता, फल और पानी इत्यादि का व्यापक व्यवस्था किया गया है। जुलूस सुबह आठ बजे मदरसा अहमदिया से शुरू हो कर विभिन्न मोहल्लों से गश्त करते हुए नूरी मसजिद गोपालडीह के समीप सभा में तब्दील हो जाएगी। वहां जुलूस में शामिल तमाम अंजुमनों और कमेटियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा और फिर सलातो सलाम और देश की खुशहाली और अमन की दुआ के साथ जुलूस का समापन होगा।

chat bot
आपका साथी