एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक

प्रखंड के सांथ स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में सोमवार को पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राज्य कमेटी के सदस्य विरेंद्र कुमार राय, जिला संचालन समिति के सदस्य सलीम अंसारी, पांडेय देवव्रत वशिष्ठ, सकलदेव राम आदि उपस्थित थे। बैठक में पारा शिक्षकों के चल रहे हड़ताल की समीक्षा की गई साथ ही साथ आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 07:54 PM (IST)
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक

जयनगर (कोडरमा): प्रखंड के साथ स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में सोमवार को पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राज्य कमेटी के सदस्य वीरेंद्र कुमार राय, जिला संचालन समिति के सदस्य सलीम अंसारी, पांडेय देवव्रत वशिष्ठ, सकलदेव राम आदि उपस्थित थे। बैठक में पारा शिक्षकों के चल रहे हड़ताल की समीक्षा की गई साथ ही साथ आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के आश्वासन का स्वागत किया गया और कहा गया कि निश्चित तौर पर मंत्री द्वारा सीएम के साथ विचार विमर्श के बाद जो वार्ता होगी वह पारा शिक्षकों के भले के लिए होगी। उन्होंने शिक्षा मंत्री को बधाई दी और कहा कि निश्चित तौर पर पारा शिक्षकों की मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ शर्मा ने किया जबकि संचालन सुनील यादव ने किया। इस मौके पर मथुरा महतो, आर के यादव, रामबोल यादव, वासुदेव यादव, सुनील पासवान, मुमताज अली, आजाद अंसारी, आबिद हुसैन, कलीमुद्दीन, महेश कुमार, सुरेश पासवान सहित कई पारा शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी