खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Aug 2022 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 16 Aug 2022 07:42 PM (IST)
खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

संवाद सूत्र जयनगर (कोडरमा): प्रखंड के बाघमारा में संचालित आदर्श शिशु उच्च विद्यालय में 76वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान स्लो साइकिल रेस, मेंढक रेस, सुई धागा रेस, मैथ रेस, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, लंबी दौड़ आदि कई प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्राचार्य प्रो. दशरथ प्रसाद राणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। खेलकूद से शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। कार्यक्रम को विद्यालय के निदेशक रामदेव यादव ने भी संबोधित किया और छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद यादव, वरीय शिक्षक लक्ष्मण चंद्र यादव, श्याम सुंदर यादव, प्रभु यादव, विनोद यादव, सहदेव पांडेय, पिंटू कुमार पांडेय, अजय राणा, सिकंदर यादव, महेश यादव, शंकर दास, प्रकाश यादव, संजय यादव, सुजीत राज, विनोद शर्मा, कौलेश्वर राणा, वीरेंद्र यादव, कपिल देव साव, विक्रम पांडेय सहित कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी