हाइवा-बस की में टक्कर एक दर्जन यात्री हुए घायल

कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा घाटी में सोमवार की सुबह काली मण्डा बस एवं हाइवा ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर में करीब एक दर्जन यात्री घयाल होगये। मिली जानकारी के अनुसार काली मण्डा बस संख्या बीआर27ई/771

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 11 Mar 2020 08:18 PM (IST)
हाइवा-बस की में टक्कर एक दर्जन यात्री हुए घायल
हाइवा-बस की में टक्कर एक दर्जन यात्री हुए घायल

संवाद सहयोगी, कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा घाटी में सोमवार की सुबह काली मंडा बस एवं हाइवा ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार काली मंडा बस संख्या बीआर27ई/7718 नवादा से तिलैया की ओर आ रही थी, जबकि हाइवा ट्रक पटना बिहार की ओर जा रहा था। इसी बीच तारा घाटी पुल के समीप ट्रक बस में टक्कर से बस पर सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा घायल 22 वर्षीय सुनील यादव, चौपारण, 45 वर्षीय इस्लाम अंसारी, 25 वर्षीय गुलाम रसूल, 28 वर्षीय सफदर मियां, 24 वर्षीय अख्तर अंसारी -सभी राजधनवार गिरिडीह, 50 वर्षीय देवानन्द पांडेय, नवादा, 33 वर्षीय रामप्रसाद यादव, कोडरमा, 22 वर्षीय कुंदन कुमार, 46 वर्षीय संजू देवी, बिहारशरीफ निवासी का इलाज किया जा रहा है। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। ज्ञात हो कि रांची पटना रोड स्थित मेघातरी, कोडरमा घाटी से बाघीटांड़ तक कि सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है, सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल है, यही वजह है कि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, पर परिवहन विभाग, सड़क सुरक्षा की टीम जिले में बिल्कुल सक्रिय नहीं दिख रही है। वहीं सदर अस्पताल की स्थित भी राम भरोसे है। यही वजह है की सड़क दुर्घटना में घायलों का समुचित इलाज नहीं हो पाता है। ट्रक-कार में टक्कर कोडरमा घाटी में सोमवार को ट्रक संख्या ओडी05टी/6814 ने कार संख्या जेएच 02एवाई/ 5162 में को अपने चपेट में ले लिया। हालांकि इस सड़क दुर्घटना में कार पर सवार लोग बाल बाल बच गए। कोडरमा पुलिस द्वारा ट्रक व कार को कोडरमा थाना परिसर में रखा गया है। वहीं बुधवार को बाघीटांड़ लोकाई रोड में कार संख्या जेएच01बीएच/ 4081 असंतुलित होकर गड्ढे में चली गई, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह धंस गया। कार पर सवार सभी यात्री सुरिक्षत हैं।

chat bot
आपका साथी