जीपीएस से होगी ईवीएम ले जानेवाली वाहनों का ट्रैकिग

इस बार चुनाव में वाहनों का मॉनिटर सुगम एप के माध्यम से होगा। वहीं वाहन मालिकों को राशि मिलने में भी परेशानी नहीं होगी। चुनाव कार्य में लगने वाले वाहन की राशि सीधे मालिकों के खाते में जाएगा। एप्प के माध्यम से ही राशि ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए वाहन चालक व मालिको का बैंक अकाउंट आधार नंबर आदि की मांग की जा रही है ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 06:28 PM (IST)
जीपीएस से होगी ईवीएम ले जानेवाली वाहनों का ट्रैकिग
जीपीएस से होगी ईवीएम ले जानेवाली वाहनों का ट्रैकिग

कोडरमा : इस बार चुनाव में ईवीएम लेकर जाने वाले वाहनों की मॉनिटरिंग सुगम एप से की जाएगी। वहीं वाहन मालिकों को राशि भुगतान में भी परेशानी नहीं होगी। चुनाव कार्य में लगने वाले वाहन की राशि सीधे मालिकों के खाते में जाएगी। एप के माध्यम से ही राशि ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए वाहन चालक व मालिकों का बैंक अकाउंट, आधार नंबर आदि की मांग की जा रही है। डीटीओ संतोष सिंह ने बताया कि चुनाव कार्य में 416 वाहन लगाए जाएंगे। वहीं ईवीएम ले जाने वाली वाहनों का ट्रैकिग जीपीएस एवं एंड्राइड मोबाइल से किया जाएगा। संबंधित वाहनों में पर्याप्त फोर्स भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि 226 वाहन पोलिग पार्टी व सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए दिया जा रहा है, जबकि 72 वाहन पुलिस फोर्स के लिए दी जा रही है। वाहनों की राशि सीधे मालिकों के खाते में जाएगी, इस बार दर भी संशोधित किया गया है।

chat bot
आपका साथी