सड़क पर रोती मिली बच्ची, स्वजन को सौंपा

गुमशुदा बच्ची को थाना प्रभारी व चाइल्डलाइन ने परिजनों को सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Apr 2022 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 17 Apr 2022 07:56 PM (IST)
सड़क पर रोती मिली बच्ची, स्वजन को सौंपा
सड़क पर रोती मिली बच्ची, स्वजन को सौंपा

सड़क पर रोती मिली बच्ची, स्वजन को सौंपा

संवाद सूत्र, सतगावां (कोडरमा): बासोडीह में शनिवार को तीन वर्षीय बच्ची को ग्रामीणों ने रोते हुए देखा। ग्रामीणों की पूछताछ में वह अपने परिवार व घर के बारे में बता पाने में असमर्थ रही। इस पर उसके स्वजन के आने का इंतजार किया गया।

काफी देर बाद भी उसके स्वजन के नहीं पहुंचने पर इसकी सूचना सतगावां चाइल्डलाइन को दी गई। इस पर चाइल्डलाइन के टीम लीडर मनीष कुमार वहां पहुंचे और बच्ची को लेकर सतगावां थाना पहुंचे। थाना प्रभारी उत्तम कुमार वैद्य ने गुमशुदा बच्ची को खाना खिलाया। इसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद बच्ची के माता-पिता के बारे में पता चला। उन्हें थाने बुलाकर बच्ची उन्हें सौंप दिया गया। बच्ची के पिता की पहचान सुनील चौधरी निवासी डंडीडीह थाना देवरी जिला गिरिडीह के रूप में हुई। बच्ची नानी के घर समलडीह आई थी।

chat bot
आपका साथी