जरूरतमंदों के बीच बांटे गए दीया, बाती व तेल

झुमरीतिलैया शहर के विशनपुर रोड स्थित किड्स विद्यालय में शुक्रवार को विहान फाउंडेशन के द्वारा लगभग दो दर्जन पुरुष-महिलाओं को मिट्टी के दिए तेल- बाती एवं दीपावली में योग आने वाली वस्तुओं का वितरण किया गया। मौके पर बच्चों ने नारे लगाए राष्ट्रहित का गला घोटकर छेद न करना थाली में... मिट्टी वाले दिए जलाना इस बार दीपावली में की गूंजी उपस्थित लोगों को भारतीय संस्कृति के सामानों का उपयोग करने की अपील की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 06:51 PM (IST)
जरूरतमंदों के बीच बांटे गए दीया, बाती व तेल
जरूरतमंदों के बीच बांटे गए दीया, बाती व तेल

फोटो ::: 9 में है। संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): किड्स विद्यालय में शुक्रवार को विहान फाउंडेशन के द्वारा लगभग दो दर्जन गरीब पुरुष-महिलाओं को मिट्टी के दिए तेल- बाती एवं दीपावली में उपयोग आने वाली वस्तुओं का वितरण किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही हम शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा किए वहीं इस सप्ताह धन की देवी लक्ष्मी एवं शक्ति की देवी काली की पूजा करेंगे। ऐसे में हमें यह प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि बेटियों को ताकत  समझे और उन्हें प्रोत्साहित करें। वहीं किड्जी के निदेशक ब्यूटी ¨सह ने कहा कि कोई भी त्योहार एक अवसर होता है जीवन में खुशियों का रंग भरने का। इससे मिलने वाली ऊर्जा में ही ¨जदगी में कुछ अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इन बातों से हमारा समाज मजबूत होता है हमें प्रण लेना है कि हर क्षेत्र में बालिकाओं और स्त्रियों का भी सम्मान करें । मौके पर  लाली देवी, गौरी देवी, अनीता देवी, मधु देवी, सुनीता देवी, नंदनी देवी, गगिया देवी,मनुवा देवी,रेखा देवी आदि को उपहार दिया गया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिका बबीता ¨सह,रिम्पाकुमारी,सुप्रिया कुमारी,अंजली ¨सह,दीपा ¨सह,रोहित कुमारी,सरवरी कुरैसी,फिरदौश आल्या आदि उपस्थित थे। मौके पर स्कूली बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाई, जिसे अतिथियों ने काफी सराहा। रंगोली में प्रथम मिलन कुमार ,आन्स कुमार,द्वितीय आकाश कुमार,सोनू कुमार एवं तृतीय आनुष्का कुमारी ,नैतिक कुमार रहे।मौके पर सबा प्रवीण,स्वेता पांडेय,इईना नीलेश,हर्षिता कुमारी,कनक कुमारी,बेबी कुमारी,आदित्य मोदी,चन्दन कुमार,अनिकेत कुमार,जायद अली,आर्यन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी