बैठक में छाया रहा पेयजल संकट

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार मे बुधवार को प्रमुख सावित्री देवी की अध्यक्षता मे पंचायत समीति की बैठक की गयी । बैठक मे प्रखंड मे चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी । बैठक के दौरान पेयजल का मामला प्रमुखता से छाया रहा ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 06:45 PM (IST)
बैठक में छाया रहा पेयजल संकट
बैठक में छाया रहा पेयजल संकट

मरकच्चो (कोडरमा) : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय  स्थित सभागार मे बुधवार को  प्रमुख सावित्री देवी की अध्यक्षता मे पंचायत समीति की बैठक  की गयी। बैठक मे प्रखंड मे चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी।

बैठक के दौरान पेयजल का मामला प्रमुखता से छाया रहा। पंसस महाराज सिंह, शमशाद आलम व मीना देवी आदि ने कहा कि अभी भी पंचायतों में कई चापाकल खराब पड़े हैं। इस कारण इस भीषण गर्मी मे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सदस्यों ने जल्द से जल्द पेयजलापूर्ति की समस्या को दुरुस्त करने की मांग की । वहीं उपप्रमुख शमशुल खान ने पूरनानगर पंचायत के मंझलानगर मे एक माह पूर्व  प्रसव के दौरान एक महिला की मौत का मामला उठाया। उन्होंने इसके लिए लापरवाह ए एन एम पर कार्यवाई की मांग की । वहीं बैठक के दौरान सदस्यों ने कहा कि पंचायत  में कितनी योजनाएं चल रहीं हैं इसकी जानकारी सदस्यों को नही मिल पाती  है।इसके लिए  उन्होंने इसकी पूरी सूची उपलब्ध कराने की मांग की। सदस्यों ने डीडीटी छिड़काव व पशुओं में टीकाकरण कराने की मांग की। बैठक मे बीडीओ मो. जहीर आलम, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र शर्मा ,  बीपीओ राहुल कुमार, एमओ अशफाक अहमद, उपप्रमुख शमशुल खान, पंसस महाराज सिह, शमशाद आलम, चंद्रदेव यादव, रामचंद्र यादव, मुन्द्रिका देवी, मंजू देवी, मीना देवी,  मो. इस्माइलुद्दिन, टुपाली साव, हारून रशीद, बीईईओ सहदेव महतो, कपिलदेव यादव, रंजीत कुमार , एएसआइ गिरिधारी प्रजापति, जेई जागेश्वर उरांव, हेमंत झा, आयुष कुमार, चंद्रिका राम, लिपिक राकेश कुमार, पंचायत सेवक प्रसादी यादव, मीना केशरी  आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी