सीएस के औचक निरीक्षण में गायब मिले कई कर्मी

सिविल सर्जन डॉ सुधांशु बरवार ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य केंद्र से गायब ब्लॉक डाटा मैनेजर अखिलेश कुमार की हाजिरी काट दी। जबकि स्वास्थ्य कर्मी देवेंद्र दास, रामकृष्ण गिरी तथा अर¨वद कुमार ¨सह के अस्पताल में उपस्थित नहीं रहने तथा हाजिरी नहीं बनाने पर एक-एक दिन का वेतन काटा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:07 PM (IST)
सीएस के औचक निरीक्षण में गायब मिले कई कर्मी
सीएस के औचक निरीक्षण में गायब मिले कई कर्मी

जयनगर (कोडरमा): सिविल सर्जन डॉ. सुधांशु बरवार ने शनिवार को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य केंद्र से गायब ब्लॉक डाटा मैनेजर अखिलेश कुमार की हाजिरी काट दी। जबकि स्वास्थ्य कर्मी  देवेंद्र दास, रामकृष्ण गिरी तथा अर¨वद कुमार ¨सह के अस्पताल में उपस्थित नहीं रहने तथा हाजिरी नहीं बनाने पर एक-एक  दिन का वेतन काटा गया। वहीं ड्रेस कोड में नहीं रहने के कारण लैब टेक्निशियन अर्जुन राणा  का भी एक दिन का वेतन काटने का निर्देश  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। सिविल सर्जन ने कोल्ड चैन रूम का निरीक्षण किया जहां फ्रीजर में गंदगी देख इंचार्ज भादो पुजहर को जमकर फटकार लगाई, जबकि स्वास्थ्य केंद्र के आसपास फैली गंदगी पर आउट सोर्स सफाई कर्मी बीरेंद्र कुमार, मनदीप कुमार, फुलवा देवी, महिला कक्ष सेविका शांति तिग्गा को भी जमकर फटकार लगाई। सिविल सर्जन डॉ. सुधांशु बरवार ने ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, टीकाकरण रूम एवं शौचालय का निरीक्षण कर कई दिशा-निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने कहा कि सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन की मरम्मती को लेकर भवन प्रमंडल को लिखा जाएगा और शीघ्र ही जर्जर भवन की मरम्मति कराई जाएगी। इस दौरान सिविल  ने प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक  शैलेंद्र कुमार तिवारी को निर्देश दिया कि केंद्र में अनुबंध तथा आउट सोर्स पर कार्यरत सभी कर्मी दस दिन के अंदर अपने कार्य में सुधार नहीं लाया तो उन कर्मियों के खिलाफ लिखकर दें ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस दौरान सिविल सर्जन ने नेत्र सहायक सुनील कुमार चौधरी को निर्देश दिया कि वे तीन दिन क्षेत्र तथा तीन दिन वीजन सेंटर में भ्रमण करें और स्कूली बच्चों को निश्शुल्क जांच कर आवश्यकता अनुसार उसे चश्मा दें। इस मौके पर डॉ. एबी प्रसाद, डॉ. अजीत कुमार मंडल, डॉ. सुरेश राणा, नेत्र सहायक सुनील चौधरी, ¨पकी कुमारी, जीएनएम प्रदीप कुमार, निलोफा दादेल, ज्योति किरण कुजूर, साबिर खान, अर्जुन राणा, जितेंद्र कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी