सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शीघ्र करें पूरा

निर्माण परिसर में एक सरकारी जर्जर भवन के कारण निर्माण कार्य अक्सर बाधित हो जा रहा है। हालांकि इस जर्जर भवन को हटाने का निर्देश उपायुक्त जितेंद्र कुमार ¨सह ने दे रखा है। लेकिन पथ निर्माण विभाग की लेटलतीफी के कारण जर्जर भवन को अब तक हटाया नहीं जा सका है। बताया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 03:56 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 03:56 PM (IST)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शीघ्र करें पूरा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शीघ्र करें पूरा

इटखोरी: उप विकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद ने शनिवार को नगवा गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला अभियंता रामकुमार ¨सह एवं संवेदक जयप्रकाश ¨सह भी उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत निर्माणाधीन सभी भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने जिला अभियंता एवं संवेदक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त निर्माण कार्य की गति को लेकर संतुष्ट दिखे। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी संतोष व्यक्त किया। उप विकास आयुक्त ने जिला अभियंता के आग्रह पर स्थानीय अंचल अधिकारी अनूप कच्छप को इटखोरी बाजार के आसपास सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। जर्जर भवन के कारण बाधित हो रहा काम

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण परिसर में एक सरकारी जर्जर भवन के कारण निर्माण कार्य अक्सर बाधित हो जा रहा है। हालांकि इस जर्जर भवन को हटाने का निर्देश उपायुक्त जितेंद्र कुमार ¨सह ने दे रखा है। लेकिन पथ निर्माण विभाग की लेटलतीफी के कारण जर्जर भवन को अब तक हटाया नहीं जा सका है। बताया गया है कि जर्जर भवन को हटाकर डॉक्टर आवास का निर्माण किया जाना है। जब तक जर्जर भवन नहीं हटेगा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डॉक्टर आवास का निर्माण संभव नहीं हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी