ट्रांसपोर्टिंग के छह ट्रक कोयले की कालाबाजारी, प्राथमिकी

टंडवा : सीसीएल की आम्रपाली परियोजना से 153 ट्रक कोयला चोरी के मामले का पटाक्षेप भी नहीं ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 03:01 AM (IST)
ट्रांसपोर्टिंग के छह ट्रक कोयले की कालाबाजारी, प्राथमिकी
ट्रांसपोर्टिंग के छह ट्रक कोयले की कालाबाजारी, प्राथमिकी

टंडवा : सीसीएल की आम्रपाली परियोजना से 153 ट्रक कोयला चोरी के मामले का पटाक्षेप भी नहीं हुआ कि कंपनियों का कोयला ट्रांसपोर्टिंग के दौरान कालाबाजार में बेचने का एक और मामला सामने आ गया। इस बावत डीबी पावर युनिट वन के लिफ्टर शशि प्रसाद गुप्ता ने ट्रक नंबर सीजे 15 एसी 2636 के मालिक व चालक छह ट्रक कोयला कालाबाजार में बेचने का मामला दर्ज करवाया है। जिसमें कहा है कि उक्त ट्रक द्वारा छह ट्रिप कोयला निर्धारित टोरी- चापी रेलवे साइडिंग में ना पहुंचाकर रास्ते में बेच दी गई। कोयला मगध के कुंडी माइंस से लोड कर टोरी के लिए निकला था। इस बावत चालान के मिलान करने के बाद मामले का खुलासा हुआ। चालान के मुताबिक उक्त ट्रक ने लोडिगं के विरुद्ध छ: खेप की गड़बड़ी के खुलासा के बाद स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई । पिछले एक पखवारे में कंपनियों का कोयला बेचने के अबतक तीन मामले सामने आए हैं। जिसमें पुलिस जांच कर रही है। इधर लगातार इस तरह के मामले आने के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि क्षेत्र में कोयला माफिया सक्रिय है और कंपनियों को चुना लगाकर कोयला बेचने का काम बदस्तूर जारी हैं।

chat bot
आपका साथी