मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को ले बैठक

चंदवारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का सफल संचालन को लेकर गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधियों का एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख लीलावती देवी, बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, सीओ मो. मुजाहिद अंसारी, उपप्रमुख संजय वर्णवाल, बीससुत्री अध्यक्ष अज्जु ¨सह मौजुद थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 07:52 PM (IST)
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को ले बैठक
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को ले बैठक

चंदवारा (कोडरमा): चंदवारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का सफल संचालन को लेकर गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख लीलावती देवी, बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, सीओ मो. मुजाहिद अंसारी, उपप्रमुख संजय वर्णवाल, बीस सूत्री अध्यक्ष अज्जु ¨सह मौजूद थे। बैठक में पंचायत सेवक के माध्यम से प्रखंड के सभी गांव से पवित्र मिट्टी मंगाया गया था जो प्रखंड मुख्यालय के कलश में रखा गया जो कलश सहित प्रखंड की मिट्टी जिला में भेजी जाएगी। जिला द्वारा रांची बिरसा मुंडा संग्रहालय के लिए  भेजा जाना है। मौके पर बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी मुजाहिद अंसारी ने सभी उपस्थित लोगों को जानकारी दी की 21 जनवरी को प्रखंड के सभी गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है, जिसमें ग्रामसभा में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत खरीफ फसल हेतु किसानों को प्रति एकड़ 5000 रुपये की दर से कृषि निवेश देना है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से पांच सदस्य रैयत समन्वय समिति का गठन करना है। उसी में एक अध्यक्ष का चुनाव होगा समिति को प्रपत्र ए, बी व सी का आवेदन करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ हर किसान तक पहुंचाना है। बैठक में मुखिया रमेश प्रसाद ,सुनीता गिरी ,लालदेव साव ,पुष्पा देवी ,मेघा देवी ,संजू देवी ,जयनारायण कुमार रजक पांसस महेश प्रसाद ,सहोदरी देवी अंचल निरीक्षक हुलास महतो, पंचायत सेवक उपेंद्र ¨सह, मनोज कुमार, विरेंद्र कुमार, वीटीएम प्रमोद कुमार, पूर्व मुखिया भुनेश्वर पंडित, महेंद्र पंडित, पंसस वासुदेव साव, मुन्ना शर्मा, जेई संजीव कुमार राय, मुकेश कुमा, रविदास, इंद्रदेव कुमार, नित्यानंद गिरी, देवनंदन कुमार, अंचल कर्मचारी दिनेश राम, प्रदीप कुमार ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी