वन क्षेत्र में संचालित अवैध महुआ शराब की भट्ठी ध्वस्त

थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर के नृतत्व में शुक्रवार को अहले सुबह थाना क्षेत्र के बड़कीबागी जंगल में चल रहे अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया। जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बड़कीबागी गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर जंगल में अवैध रूप से महुआ शराब की भट्टी संचालित है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 05:08 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:36 AM (IST)
वन क्षेत्र में संचालित अवैध महुआ शराब की भट्ठी ध्वस्त
वन क्षेत्र में संचालित अवैध महुआ शराब की भट्ठी ध्वस्त

कोडरमा : कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार को अल सुबह थाना क्षेत्र के बड़कीबागी जंगल में चल रहे अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया। जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बड़कीबागी गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर जंगल में अवैध रूप से महुआ शराब की भट्ठी संचालित है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ करीब 2 किलोमीटर पैदल चल कर उक्त स्थल पर पहुंचे, पुलिस को देखते ही भट्ठी संचालक व अन्य लोग भागने में सफल रहे। इस दौरान कोडरमा पुलिस के द्वारा चार अवैध शराब की भट्टी, 8 ड्राम जावा महुआ शराब, स्प्रीट सहित अन्य सामग्री को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया तो शराब बनाने के बर्तन व कुछ ड्राम जब्त कर थाना लाए। ज्ञात हो कि •िाले के कई वन क्षेत्रों में अवैध शराब की भट्टी संचालित है, पर वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग पाती और शराब माफिया बे़खौ़फ इस मुनाफे के कारोबार को करते न•ार आते हैं। बिहार में शराब बंदी के बाद कोडरमा क्षेत्र अवैध शराब कारोबारियों के लिये एक सुरक्षित स्थान कहा जा सकता है। उत्पाद विभाग व कोडरमा पुलिस के द्वारा छापामारी के दौरान ये कारोबारी अक्सर भागने में सफल हो जाते हैं। अवैध महुआ शराब की भट्टी ध्वस्त करने में एसआइ पवन सिंह, एएसआइ बालेश्वर प्रसाद यादव, एएसआई अशोक सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों का भी योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी