चालू वित्तीय वर्ष में 550 पीएम आवास का लक्ष्य: बीडीओ

झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा बीडीओ मिथिलेश चौधरी ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित मन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 08:42 PM (IST)
चालू वित्तीय वर्ष में 550 पीएम आवास का लक्ष्य: बीडीओ
चालू वित्तीय वर्ष में 550 पीएम आवास का लक्ष्य: बीडीओ

झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा बीडीओ मिथिलेश चौधरी ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में प्रेसवार्ता कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में प्रखंड के विभिन्न इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 550 आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को ससमय पूरा कर लाभुकों के सपनों को साकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरुआत वित्तीय वर्ष 16-17 के लक्ष्य  401 में से 385 एवं वित्तीय वर्ष 17-18 के लक्ष्य 179 में 102 आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने मनरेगा की योजना की जानकारी देते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में मौसमी जल संरक्षण योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत संचालित अधिकांश कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत संचालित कामों में वित्तीय वर्ष 15-16 में 99.56 प्रतिशत, 16-17 में 83 प्रतिशत, 17-18 में 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पंचायत में बिरसा मुंडा वृक्षारोपण का काम किया जा रहा है। जिसमें फलदार वृक्ष लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे किसान जो पौधा लगाना चाहते हैं वह मनरेगा के तहत अपनी भूमि पर पौधारोपण करा सकते हैं। कोडरमा प्रखंड के 5 गांव उग्रवाद प्रभावित है जहां 25 जुलाई से रात्रि चौपाल लगाया जाएगा और लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा। वहीं सीओ अशोक राम ने अंचल से संबंधित कार्यो का ब्योरा दिया। इस अवसर पर आत्मा से बीटीएम संतोष कुमार ¨सह, बीआरसी शिक्षा विभाग से बीपीओ बबीता कुमारी, बिजली विभाग के एसडीओ समेत लगभग दस विभाग के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद थे। बीडीओ व सीओ ने दी योजनाओं की जानकारी

मरकच्चो: उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को बीडीओ ज्ञानमनी एक्का व सीओ हुलास महतो ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर प्रखंड मे चल रही योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान बीडीओ ज्ञानमनी एक्का ने बताया की वित्तीय वर्ष 2018-19 मे प्रखंड मे मनरेगा के तहत कुल 428 योजनाएं चल रहीं है जिनमे 128 डोभा 173 समतलीकरण 80 कुंवा व 45 पनसोखा का कार्य चल रहा है । वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 मे मिले 302 आवास के लक्ष्य मे 284 आवास का काम पूरा कर लिया गया है जबकि 14 आवास का कार्य जारी है वित्तीय वर्ष 2017-18 मे मिले 178 आवास के लक्ष्य मे 145 आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि 23 का कार्य जारी है वित्तीय वर्ष 2018 -19 मे भी 418 आवास बनाने का लक्ष्य है । डा भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016 -17 मे 25आवास के मिले लक्ष्य मे 10 लोगों को सेलेक्ट कर उसका काम पूरा हो चुका है । उन्होंने बताया की कृषि विभाग द्वारा भी समय समय पर किसानों के लिए बीज का वितरण किया जा रहा है अभी प्रखंड मे उपलब्ध कराए गए लगभग 57 क्विंटल मूंगफली के बीज का वितरण पंचायत के माध्यम से जारी है। आदिवासी जन उत्थान अभियान के तहत चुने गए तीन गांव तथा नक्सल प्रभावित पांच गांवों को बीज वितरण मे प्राथमिकता दी जा रही है। बीडीओ ने बताया की कुछ सम्पन्न लोगों द्वारा गलत तरीके से राशन कार्ड बना लिया है। झारसेवा के अंतर्गत 2015 से अब तक जाति के 6634 आय के 7343 तथा आवासीय का 7217 प्रमाण पत्र निर्गत हो चुके है वहीं वर्ष 2018-19 मे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के तहत 465 को स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि विधवा पेंशन के लिए कुल 41 स्वीकृति मिली हैं।

chat bot
आपका साथी