पीडीएस डीलरों को दिया गया प्राशिक्षण

मरकच्चो (कोडरमा): प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में शनिवार को ई पॉश मशीन के दूसरे चरण का प्रश

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 05:18 PM (IST)
पीडीएस डीलरों को दिया गया प्राशिक्षण

मरकच्चो (कोडरमा): प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में शनिवार को ई पॉश मशीन के दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र प्रसाद ¨सह, बीडीओ ज्ञानमणि एक्का, एमओ नागेंद्र प्रसाद के अलवा प्रखंड के सभी डीलरों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उपस्थित प्रशिक्षक जिला सूचना पदाधिकारी सुभाष चंद्र व अनिल कुमार नरेश कुमार ने उपस्थित डीलरों को ई पॉश मशीन के संचालन व उसकी तकनीकी खराबी से संबंधित कई जानकारियां दी। साथ ही डीलरों को आधार कार्ड का नंबर मिलान करने, लाभुकों की पहचान व विवरणी डाउनलो¨डग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर डीलर उषा देवी, मनोज पांडेय, इम्तियाज आलम, युगेश्वर मोदी, बहादुर यादव, वीरेंद्र साव, महेश दास, परमेश्वर दास, मो. ऐनूल, विजय यादव, बद्री साव, लखन पांडेय समेत दर्जनों डीलर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी