शहीदों के सम्मान में निकाला कैंडल मार्च

कोडरमा: उरी हमले में मारे गए भारतीय सैनिकों के सम्मान में इनरब्हील क्लब ऑफ कोडरमा ने शुक्रवार की

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 07:19 PM (IST)
शहीदों के सम्मान में निकाला कैंडल मार्च

कोडरमा: उरी हमले में मारे गए भारतीय सैनिकों के सम्मान में इनरब्हील क्लब ऑफ कोडरमा ने शुक्रवार की संध्या ब्लॉक रोड स्थित अनिता सेठ के आवास के निकट से कैंडल मार्च निकाला और हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर काफी संख्या में इनरव्हील के सदस्यों ने भाग लिया। कैंडल मार्च अनिता सेठ के घर से निकल कर ब्लॉक रोड मैदान पहुंच समाप्त हुआ। जहां इनरव्हील के सदस्यों ने शहीद सैनिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति की कामना की। वहीं शनिवार को इनरव्हील क्लब ऑफ कोडरमा के तत्वाधन में विश्व शांति दिवस को लेकर एक रैली निकाली गई। रैली ब्लॉक रोड स्थित रितु सेठ के अवास से निकल ब्लॉक मैदन पहुंची। जहां इनरव्हील की सदस्यों ने शांति का प्रतीक सफेद बैलून उड़ाकर विश्व में शांति व खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर इनरव्हील अध्यक्ष रितु सेठ ने कहा कि चंद लोगों के कारण विश्व अशांति व वैमनस्यता की दिशा में अग्रसर है। सभी देशों के प्रमुखों को विश्व शांति व खुशहाली के लिए आगे बढ़कर उचित प्रयास करने की जरूरत है। मौके पर इनरव्हील सचिव ज्योति झा, अमरजीत छाबड़ा, नीना सुखानी, आशा गुप्ता, नीलम पीलानियां, निलम वैशिख्यार, रितु तरवे, पारो पचिशिया, कविता दारूका, रजनी कंधवे सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी