एसपी समेत 145 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक की की मौत

संवाद सहयोगी कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:49 PM (IST)
एसपी समेत 145 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक की की मौत
एसपी समेत 145 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक की की मौत

संवाद सहयोगी, कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जिले के सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 747 लोगो के हुए जांच में पुलिस अधीक्षक सहित 145 लोगों का रिपोर्ट पाजिटिव मिला। एसपी डा. एहतेशाम वकरीब गत 8 मार्च को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लिए थे। गुरुवार को डोमचांच महिला कालेज स्थित कोविड केयर हास्पिटल में भर्ती एक 50 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। इस तरह मौत आंकड़ा 35 हो गया। इस बाबत जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया की 24 घंटे में ट्रुनेट से 275 लोगों के जांच में 108 और एंटीजेन के द्वारा 381 लोगों के जांच में 36 और आरटी पीसीआर के द्वारा 91 लोगों के जांच में एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। उन्होंने बताया की डोमचांच स्थित महिला कॉलेज कोविड केयर सेंटर में 108 संक्रमित भर्ती हैं, जबकि 96 लोग कोविड सेंटर और होम आइसोलेशन से 96 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान डॉ. शरद कुमार ने बताया की •िाले में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिले में कोरोना काल के दूसरे फेज में 796 लोग पॉजिटिव हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की अगर सर्दी, बुखार खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो कोरोना जांच अवश्य कराएं और वैक्सीन जरूर लें। बहरहाल जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा पुन: बढ़ता जा रहा है, ऐसे में लोगों को चाहिए की सरकार द्वारा दिये गए गाइड लाइन का पालन कर अपना व परिवार की सुरक्षा करें। :ट्वीट कर एसपी ने संक्रमित होने की दी जानकारी:

इधर, कोडरमा एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी साझा की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कोरोना के माइल्ड सिम्टम होने की भी जानकारी दी। ट्वीट में उन्होंने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने की अपील की है। साथ ही लोगों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए नियमित तौर पर मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का अनुपालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 8 मार्च को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया था।

chat bot
आपका साथी