कांवर पदयात्रा 8 को, कमेटियां गठित

झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया के खुदरापट्टी स्थित मनहरण महावीर कुटिया हनुमान मंदिर में नगर के धा

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 09:45 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 09:45 PM (IST)
कांवर पदयात्रा 8 को, कमेटियां गठित

झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया के खुदरापट्टी स्थित मनहरण महावीर कुटिया हनुमान मंदिर में नगर के धार्मिक संगठन श्री राम सकीर्तन की बैठक शुक्रवार की रात्रि हुई। बैठक में मंडल के द्वारा झरनाकुंड से ध्वजाधारी धाम तक निकाले जाने वाले कांवर पदयात्रा इस वर्ष चौथे सोमवार की जगह तीसरे सोमवार को निकाले जाने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से सदस्यों ने निर्णय लिया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन चौथी सोमवारी है। ऐसे में प्रशासनिक एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 8 अगस्त को कांवर पदयात्रा निकाली जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल के अध्यक्ष मनोज साव एवं सचिव मुन्ना भदानी ने कहा कि 8 अगस्त को सुबह 5 बजे झरनाकुंड से जल भरकर लोग इंदरवा बस्ती स्थित मध्य विद्यालय के समीप इकट्ठा होंगे जहां से भव्य झांकी के साथ भजन-कीर्तन करते हुए कांवर पदयात्रा निकाली जाएगी। कांवर पदयात्रा नगर के विभिन्न इलाकों से होते हुए असनाबाद, करमा, चाराडीह, कोडरमा बजार से ध्वजाधारी धाम पहुंचेगी जहां श्रद्धालु भक्त 777 सीढ़ी चढ़कर बाबा भोले शंकर पर जलाभिषेक करेंगे। कार्यक्रम को लेकर कई जगहों पर तोरणद्वार बनाये जाएंगे। वहीं विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा श्रद्धालु के लिए चाय, शर्बत, फल आदि का वितरण किया जाएगा। जबकि ध्वजाधारी धाम में नंदी बाबा ट्रस्ट के द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर विभिन्न कमेटियां बनाई गई है। पदयात्रा को सफल बनाने को लेकर 2 अगस्त को एक समीक्षा बैठक की जाएगी। वहीं एक अगस्त को झरनाकुंड में 2 से 5 बजे तक संगीतमय भजन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जबकि 25 जुलाई को संध्या 5.30 बजे से श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में ध्वजाधारी धाम में आयोजित भजन संध्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुकेश ¨सह, प्रभु विश्वकर्मा, सत्येंद्र सिन्हा, राकेश कपसिमे, धीरेंद्रनाथ मिश्रा, उदय ¨सह, अर¨वद चौधरी, बबलू ¨सह, बसंत गुप्ता, नवीन सिन्हा, आनंद ¨सह, दीपक साव, मदन साव, सुजय ¨सह, शुभम कपसिमे, रितेश लोहानी, श्यामसुंदर शर्मा, नवल पांडेय, दिवाकर झा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी