पर्व-त्योहारों को ले वाहनों का ऑफर शुरू

झुमरीतिलैया : पर्व-त्योहार को लेकर वाहनों में विभिन्न कंपनियों के द्वारा ऑफर की शुरुआत की गई है। चार

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 09:37 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 09:37 PM (IST)
पर्व-त्योहारों को ले वाहनों का ऑफर शुरू

झुमरीतिलैया : पर्व-त्योहार को लेकर वाहनों में विभिन्न कंपनियों के द्वारा ऑफर की शुरुआत की गई है। चार पहिया के साथसाथ दोपहिया वाहनों के लिए भी कंपनियों के द्वारा कई तरह के लुभावने स्कीम की शुरुआत की गई है। झुमरीतिलैया स्थित वात्सल्य हुंडई पूजा एवं दीपावली को लेकर वाहनों में भारी छूट दी जा रही है। ग्राहक कंपनी के छूट के साथसाथ एजेंसी के नगद छूट का भी लाभ ले रहे हैं। इसके लिए जगह-जगह पर लोन मेला सह शिविर लगाया जा रहा है। शनिवार को शहर के स्टेशन रोड में टीवीएस के विक्रेता श्रीराम मोटरसाइकिल के द्वारा शिविर का आयोजन किया जहां की विभिन्न तरह की मोटरसाइकिल एवं मोपेड को भी प्रदर्शित किया गया। लोगों ने इस संबंध में जानकारी ली और 4 वाहनों की भी हुई जो की उपभोक्ता दुर्गा पूजा में वाहन लेंगे। श्रीराम मोटरसाइकिल एजेंसी के प्रबंधक पवन भोजगढि़या ने बताया कि 5 अक्टूबर को कोडरमा एसबीआइ के समीप शिविर सह लोन मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें भी ग्राहकों को बु¨कग पर चांदी का सिक्का दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी