नियुक्ति के खिलाफ धरना पर बैठे अभ्यर्थी

कोडरमा: चतुर्थवर्गीय कर्मियों के नियुक्ति के विरोध में कई अभ्यर्थी व उनके समर्थक शुक्रवार को समाहरणा

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 08:04 PM (IST)
नियुक्ति के खिलाफ धरना पर बैठे अभ्यर्थी

कोडरमा: चतुर्थवर्गीय कर्मियों के नियुक्ति के विरोध में कई अभ्यर्थी व उनके समर्थक शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठ गये। लोगों का आरोप था कि नियमों को ताख पर रखकर नियुक्ति की गई। यहां तक की पूर्व में बनी पैनल सूची में छेड़छाड़ कर कुछ लोगों को लाभ दिया गया। इससे योग्य उम्मीदवार नियुक्ति से बाहर हो गये। लोगों ने नियुक्ति की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा है कि नियुक्ति में बाहरी लोगों को भी नियम विरूद्ध शामिल कर लिया गया। लोगों ने कहा है कि पैनल में छेड़छाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है। कुछ अधिकारियों द्वारा कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया। यहां तक की डीडीसी ने भी गड़बड़ी को देखते हुए प्रोसिडिंग में हस्ताक्षर तक नहीं किया। अभ्यर्थियों ने पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। इस मौके पर बालेश्वर राम, अशोक रजक, मुकेश कुमार राय, हिरालाल डोम, तुलसी शर्मा, सुनिल कुमार मालाकार आदि लोग शामिल थे। सनद हो कि जिला स्थापना समिति द्वारा सदर अस्पताल के लिए 18 कर्मियों के नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। जबकि इसके लिए एक वर्ष मेधा सूचि बनाई गई थी।

chat bot
आपका साथी