दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर फिश प्लेट खुली मिली, परिचालन बाधित

झुमरीतिलैया : नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत वंशीनाला व टनकुपा के बीच

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 01:53 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 01:53 AM (IST)
दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर फिश प्लेट खुली मिली, परिचालन बाधित

झुमरीतिलैया : नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत वंशीनाला व टनकुपा के बीच पोल संख्या 444/4-2 के पास फिश प्लेट खुली पाए जाने के बाद सोमवार की सुबह 8.40 से 9.30 तक डाउन लाइन पर परिचालन बाधित रहा। इस दौरान कई एक्सप्रेस ट्रेनों व मालगाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया।

एक सेवानिवृत्त ट्राली मैन ने रेल ट्रैक की फिश प्लेट खुली पाई और तत्काल इसकी सूचना टनकुपा स्टेशन को दी। सूचना मिलते धनबाद रेल कंट्रोल ने सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। पहाड़पुर एवं बंधुआ से पीडब्ल्यूआइ की टीम पहुंची और स्थिति का जायजा लेने के बाद ट्रैक की मरम्मत की गई। इस दौरान 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस टनकुपा में, 12322 मुंबई-हावड़ा मेल, 12937 अहमदाबाद-गरबा एक्सप्रेस को गया जंक्शन में रोका गया। इसके अलावा कई मालगाड़ियों को भी विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। इसके कारण दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीईएन-2 बीके ¨सह ने बताया कि फिश प्लेट खुली होने की वजह से ट्रेनों को रोका गया था।

chat bot
आपका साथी