विद्युत विभाग के पास नहीं है हाईड्रोलिक सीढ़ी

झुमरीतिलैया : शहर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिसपर जवाबदेही है वे कर्मचारी बिना सुरक्

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 09:58 PM (IST)
विद्युत विभाग के पास नहीं है हाईड्रोलिक सीढ़ी

झुमरीतिलैया : शहर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिसपर जवाबदेही है वे कर्मचारी बिना सुरक्षा किट के ही खंभे पर चढ़कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। कर्मचारियों के पास विद्युत खंभे पर चढ़ने को लेकर सेफ्टी के लिए हाईड्रोलिक सीढ़ी की कमी हादसों को आमंत्रित कर रही है। मालूम हो कि विभाग द्वारा कर्मचारियों को मेंटेनेंस के लिए भेजा जाता तो है पर इस बात का ख्याल नहीं कि कर्मचारियों के पास सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम है या नहीं। अधिकारी के आदेश पर बिना परवाह किये मिस्त्री चल देते हैं, पर इनके पास न तो पर्याप्त उपकरण होते हैं और न ही सुरक्षा के लिए सामग्री। बताते चलें कि कर्मचारियों के पास रैन कोट , जूता, रबर ग्लब्स आदि की घोर कमी है। झुमरीतिलैया शहर में मैन पावर की कमी होने की वजह से भी थोड़ी भी हवा चलने से तार टूट जाते हैं, इसके बाद विद्युत सेवा घंटों बाधित रहता है। वहीं शहर के साईंफीडर, गौशाला रोड स्थित फीडर से शट डाउन लेने के बाद कार्य किया जाता है, लेकिन बिजली मिस्त्री का घोर अभाव है। तिलैया शहर में 20 बिजली मिस्त्री की जरूरत है, लेकिन 8 मिस्त्री ही कार्यरत हैं। ऐसे में विद्युत आपूर्तिव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ता है। शहर में वर्तमान समय में लगभग आधा दर्जन ट्रासफार्मर जले हुए हैं जिससे कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

chat bot
आपका साथी