अनदेखी की कीमत होगी चुकानी:दूबे

झुमरीतिलैया : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दूबे ने कहा है कि पारा शिक्षकों की अन

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 12:49 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 12:49 AM (IST)
अनदेखी की कीमत होगी चुकानी:दूबे

झुमरीतिलैया : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दूबे ने कहा है कि पारा शिक्षकों की अनदेखी की कीमत आगामी विधान सभा चुनाव में चुकानी होगी। शनिवार को कोडरमा के समारोह हॉल में जिला पारा शिक्षक संघ के जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दूबे ने यह चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा हो चुके है। मौका आ गया है कि वैसे लोगों को सबक सिखाया जाए। जिलाध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि वर्तमान सरकार की कार्यशैली से लगता है कि झारखंड के बेरोजगारों एवं पारा शिक्षकों को नौकरी प्राप्त करने के लिए विद्यालय व महाविद्यालयों से डिग्रियां लेने के बजाए जंगलों में जाकर प्रशिक्षण लेना पड़ेगा तभी नौकरी प्राप्त होगी। सम्मेलन में यूपीए सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देकर महिलाओं को गुमराह करने का काम कर रही है। सम्मेलन में जिलास्तर की समस्याओं को लेकर शीघ्र डीएसई से मिलने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने की, जबकि संचालन अभय कुमार व सुभाष सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मनोज राणा, शिवशंकर गोप, शाहिद आलम, कामेश्वर भारती, खूबलाल यादव, सुखदेव राणा, मथुरा महतो, कैलाश राय, बबलू कुमार, महेश यादव, भुवनेश्वर दास, संजय कुमार, शकुंतला कुमारी, ज्योति कुमारी, तनूजा कुमारी, निर्मला कुमारी, शकुंतला देवी, करुणा देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी