डीवीसी के सबस्टेशन में गड़बड़ी, 12 घटे से विद्युतापूर्ति ठप

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 10:12 PM (IST)
डीवीसी के सबस्टेशन में गड़बड़ी, 12 घटे से विद्युतापूर्ति ठप

झुमरीतिलैया : शहर के विशुनपुर रोड स्थित डीवीसी पावर सबस्टेशन में रविवार की सुबह 10 बजे 80 एमबीए ट्रासफार्मर में आई गड़बड़ी की वजह से झुमरीतिलैया शहर के अलावा कोडरमा, डेामचाच , मरकच्चों, सतगावां, जयनगर चंदवारा तथा गिरिडीह के राजधनवार के इलाके में झारखंड उर्जा विकास निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं को विद्युत सुविधा नहीं मिल पाई। सामाचार लिखें जाने तक रात्रि 8 बजे तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई थी। रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से सरकारी कर्मियों के अलावा महिलाओं, बच्चों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। इंवर्टर व मोबाइल भी फेल हो गया। जनरेटर के जरिये काम को निपटाया गया। झुमरीतिलैया शहर में शाम को भारी बारिश व बिजली नहीं रहने की वजह से प्रतिष्ठान जल्दी बंद हो गये। इधर, डीवीसी के सहायक विद्युत अभियंता निशात कुमार ने बताया कि शाम को बारिश होने की वजह से काम में बाधा उत्पन्न हुई है। दूसरी ओर झारखंड विद्युत बोर्ड के द्वारा बकाया राशि होने की वजह से डीवीसी प्रतिदिन 6 से 8 घटे की लोडशेडिंग हो रही हैं। ऐसे 15 दिनों से जनता बिजली की बदहाली से परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी