मांगों के समर्थन में पारा शिक्षकों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 11:43 PM (IST)
मांगों के समर्थन में पारा शिक्षकों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

झुमरीतिलैया : सरकारी शिक्षकों के वेतन का 85 प्रतिशत मानदेय करने, छत्तीसगढ़ के तर्ज पर सेवा स्थायी कर वेतनमान लागू करने की मांग के समर्थन एवं राज्य सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र, पारा शिक्षक संघ जिला इकाई कोडरमा के तत्वावधान में पारा शिक्षकों ने शनिवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली। रैली कोडरमा समाहरणालय से निकलकर झुमरीतिलैया के झंडा चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राम ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ के तर्ज पर पारा शिक्षकों को सेवा शिक्षक पद पर समायोजन यदि नहीं करती है तो आनेवाले विधानसभा चुनाव में झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री का विरोध कर काला झंडा दिखाएंगे और शिक्षकों का पूरा परिवार विरोध में मतदान करेगा । सभा को रविकांत रवि, सुरेश यादव, सकलदेव, सलीम अंसारी, वासुदेव राम आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अशोक राय, पंकज पांडेय, संतोष राम, जयकांत तिवारी, कपिलदेव सिंह, श्यामसुंदर यादव, बैजनाथ शर्मा, परमेश्वर ठाकुर, जितेंद्र कुमार, बिहारी यादव, सुनील यादव, दामोदर यादव, नारायण यादव, रामसागर राणा, सकलदेव प्रसाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी