तडि़त चालक चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Tue, 12 Aug 2014 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 12 Aug 2014 10:13 PM (IST)
तडि़त चालक चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

कोडरमा: कोडरमा थाना अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय से बीती रात तड़ित चालक चोरी कर भागते तीन चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। इस मामले में कोडरमा थाना में विद्यालय के ग्राशिस अध्यक्ष वासुदेव प्रसाद यादव ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि वर्ष 2008-09 में बच्चों की सुरक्षा के लिए तड़ित चालक लगाया गया था। जिसे सोमवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे छोटू कुमार, पिता मंगद मोदी, मुन्ना साह, पिता सरफराज अहमद (दोनो जयनगर) और इम्ति्याज अंसारी, पिता युनूस अंसारी, मरकच्चो निवासी लेकर भाग रहे थे। आवाज सुनकर ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को पकड़ा गया। चोरों के पास से एक पल्सर मोटसाइकिल भी जब्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी