टीकाकरण को लेकर स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर ग्राम सभा व अन्य माध्यमों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने विभिन्न गांवों में बैठक कर ग्रामीणों को टीकाकरण के फायदों की जानकारी देते हुए अफवाहों व भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है। पदाधिकारियों ने बताया कि टीकाकरण अभियान का उद्देश्य सभी योग्य नागरिकों को टीकाकरण का लाभ पहुंचाना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:51 PM (IST)
टीकाकरण को लेकर स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
टीकाकरण को लेकर स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

जासं, खूंटी : जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर ग्राम सभा व अन्य माध्यमों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने विभिन्न गांवों में बैठक कर ग्रामीणों को टीकाकरण के फायदों की जानकारी देते हुए अफवाहों व भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है। पदाधिकारियों ने बताया कि टीकाकरण अभियान का उद्देश्य सभी योग्य नागरिकों को टीकाकरण का लाभ पहुंचाना है। इस दौरान ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में भी टीका से संबंधित जानकारियां साझा की गई। जिला प्रशासन के इन प्रयासों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों का सहयोग लिया जा रहा है। ताकि, आमजनों तक तथ्यात्मक जानकारियां पहुंचाई जा सके। जिले में पंचायत स्तर पर लगाए गए टीकाकरण केंद्रों पर चिकित्सकों की पूरी निगरानी में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त शशि रंजन ने आमजनों से अपील की है कि टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और जनहित में टीका लेना सभी के लिए आवश्यक है। तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि 14 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा। कोरोना टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से ऊपर के लोग कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण के लिए पहले एप्प या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा, इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसका सत्यापन कराना होगा। इसके बाद ही संबंधित व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी