पंचायत समिति की बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा

प्रखंड सभागार भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सीता नाग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कृषि आपूर्ति शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल स्वच्छता सहकारिता अंचल प्रधानमंत्री आवास मनरेगा बाल विकास पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विकास योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 08:11 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 08:11 PM (IST)
पंचायत समिति की बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा
पंचायत समिति की बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा

खूंटी : प्रखंड सभागार भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सीता नाग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कृषि, आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल स्वच्छता, सहकारिता, अंचल, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, बाल विकास, पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विकास योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को विकास कायरें में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, उपप्रमुख सिरका सोय, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, पशुपालन सह आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ठाकुर, सहकारिता पदाधिकारी श्याममोहन खलखो, कृषि पदाधिकारी आरएन माझी, अंचल निरीक्षक किष्टोफर किड़ो, बीपीओ अमित कुमार, पीएम आवास के सुदीप पूर्ती, पंचायत समिति सदस्य सुखराम मुंडा, सुमन पूर्ती, परशुराम दास सहित सभी विभागीय जेई और पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी