बांस की राखी बढ़ाएगी कलाई की शोभा

संसू रनिया भाई-बहन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Aug 2022 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 05 Aug 2022 09:10 PM (IST)
बांस की राखी बढ़ाएगी कलाई की शोभा
बांस की राखी बढ़ाएगी कलाई की शोभा

बांस की राखी बढ़ाएगी कलाई की शोभा

संसू, रनिया : भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर इस बार रनिया प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा बांस से बनाई गई राखी कलाइयों की शोभा बढ़ाएगी। इसे लेकर रनिया के केलो की रहने वाली मीरा देवी मनमोहक राखी बनाने का कार्य साथी महिलाओं के प्रयास से शुरू कर चुकी हैं। मीरा स्थानीय बाजारों से राखी बनाने का धागा, मोती और कपड़ा व अन्य सजावटी सामग्री की जुगाड़ कर कार्य में जुटी हैं। मीरा के द्वारा बनाई गई राखी किसी ब्रांडेड कंपनी से कम नहीं दिख रही है। मीरा के द्वारा इससे पूर्व पेन स्टैंड, गुलत, लालटेन सहित विभिन्न प्रकार की सजावटी सामग्री का निर्माण किया जा चुका है। इस कारण मीरा क्षेत्र की महिलाओं के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई हैं। हाल के दिनों में ही मीरा के द्वारा हस्तशिल्प मेला रांची में स्टाल के माध्यम से बनाए गए उत्पादों की बिक्री की गई थी।

chat bot
आपका साथी