लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता

उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 09:53 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 09:53 PM (IST)
लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता
लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता

खूंटी : उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बैठक में कोल्ड चेन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही इसको लेकर की जानेवाली तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक मे उपायुक्त ने एएनसी, इम्युनाइजेशन, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि इस दिशा में उचित रूप से कार्य किए जाने चाहिए। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि इन मानकों में सुधार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को संवेदन होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में एएनएम-सहियाओं,सेविकाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया जाना चाहिए। ताकि, तकनीकी जानकारिया ग्रहण कर बेहतर कार्य किया जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों व कर्मियों के कार्य दायित्वों की चर्चा की और कहा कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए, ताकि जिले में आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि टीबी की उचित जाच के लिए सर्वेक्षण कराया जाए। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले में कार्यरत चिकित्सा कर्मियों की सूची उपलब्ध कराएं। साथ ही कितने मरीजों का इलाज किया गया है, उसकी विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।

----

जनजाति सुरक्षा मंच ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

खूंटी : जनजाति सुरक्षा मंच ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर धर्मातरित जनजातियों को आरक्षण का लाभ नहीं देने की अपील की है। ज्ञापन में धर्म परिवर्तन करने वाले जनजातियों को जनजातियों की सूची से हटाने की माग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि स्व. डा. कार्तिक उराव ने अपनी परंपरा तथा जनजाति समाज की संस्कृति की रक्षा के लिए 48 सासदों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर धर्मातरित जनजातियों को आरक्षण का लाभ नहीं देने की माग प्रधानमंत्री इंदिरा गाधी से की थी। ज्ञापन में केंद्र सरकार से इस दिशा में आवश्यक पहल करने की माग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संयोजक छोटे राय मुंडा, सदस्य साधो मुंडा, राम सिंह मुंडा, मुसाफिर विश्वकर्मा, योगेश मिश्र आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी