आज पड़ेंगे वोट, कलस्टर पर पहुंचे मतदानकर्मी

खूंटी : त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के अंतर्गत आज बुधवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए मतदान होगा। सभी पो¨लग पार्टियां कल्स्टर पर पहुंच चुकी हैं। मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 09:16 PM (IST)
आज पड़ेंगे वोट, कलस्टर पर पहुंचे मतदानकर्मी
आज पड़ेंगे वोट, कलस्टर पर पहुंचे मतदानकर्मी

खूंटी : त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के अंतर्गत बुधवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए मतदान होगा। सभी पो¨लग पार्टियां कलस्टर पर पहुंच चुकी हैं। मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा।

लोकतंत्र के महापर्व में 52166 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 26765 पुरुष एवं मतदान के लिए अड़की प्रखंड के 72 भवनों में 160 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंचायत चुनाव के लिए एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं तीन जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। चुनाव के लिए अड़की प्रखंड में 17 कलस्टर बनाए गए हैं। साथ ही सेक्टर पेट्रो¨लग के लिए 26 टीमों का गठन किया गया है।

उप विकास आयुक्त अंजलि यादव ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सभी 17 कलस्टर पर सभी पो¨लग पार्टियां पहुंच गईं। रात में वे वहीं रुकेंगी। सुबह पांच बजे मॉकपोल के बाद सभी मतदानकर्मी बूथों पर पहुंच जाएंगे। 72 भवनों में 160 बूथ बनाए गए हैं। हर भवन पर फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके अलावा अतिरिक्त फोर्स भी मौजूद रहेगी। मतदान संपन्न हो जाने के बाद सभी मतपेटियों को बिरसा कॉलेज में बने वज्रगृह में जमा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना 22 दिसंबर को सुबह आठ बजे से की जाएगी।

-------

जिप सदस्य के अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित

क्रम संख्या अभ्यर्थी का नाम अभ्यर्थी का पता आवंटित चुनाव चिह्न

1 2 3 4

1 केशव चन्द्र महतो ग्राम चैनपुर, पंचायत ऊपर बालालौंग, प्रखण्ड अड़की, जिला खूंटी : कोट

2 चैतन पुरान ग्राम नौढ़ी, पंचायत नौढ़ी, प्रखण्ड अड़की, जिला खूंटी : बल्लेबाज

3 नीरज कुमार ¨सह ग्राम मदुकमपीड़ी अड़की, पंचायत अड़की, प्रखण्ड अड़की, जिला खूंटी : गले की टाई

4 पलटन मुण्डा उर्फ सीनु ¨सह मुण्डा ग्राम सरगेया, पंचायत सरगेया, प्रखण्ड अड़की, जिला खूंटी : डीजल पम्प

5 राजेंद्र ¨सह मुण्डा ग्राम नौढ़ी, पंचायत नौढ़ी, प्रखण्ड अड़की, जिला खूंटी : अंगूठी

6 विश्वनाथ मुंडा ग्राम बारूबेड़ा, पंचायत अड़की, प्रखण्ड अड़की, जिला खूंटी : गुब्बारा

7 सागर मुण्डा ग्राम बाड़ेपीड़ी बीरबांकी, पंचायत बीरबांकी, प्रखण्ड अड़की, जिला खूंटी : ब्लैक बोर्ड

chat bot
आपका साथी