तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई एक की मौत, एक घायल

शहर के तमाड़ रोड स्थित जीईएल चर्च के समीप सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 06:29 PM (IST)
तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई एक की मौत, एक घायल
तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई एक की मौत, एक घायल

खूंटी : शहर के तमाड़ रोड स्थित जीईएल चर्च के समीप सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल युवक का इलाज रिम्स रांची में चल रहा है। मृतक युवक की पहचान जन्नतनगर मोहल्ला निवासी लतीफ अंसारी के 17 वर्षीय पुत्र फिरदोस अंसारी के रूप में की गई है। जबकि 19 वर्षीय युवक अफरोज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार फिरदौस और अफरोज सोमवार की रात आजाद रोड निवासी एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के बाद अन्य दोस्तों के साथ तीन-चार मोटरसाइकिलों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमने निकले थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े नौ बजे तमाड़ रोड में उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ घूमने निकले दूसरे मोटरसाइकिलों पर सवार उनके दोस्तों ने घायलों को उठाकर तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। रिम्स रांची में इलाज के दौरान देर रात फिरदौस की मृत्यु हो गई। इस बीच साथ रहे दोस्तों का आरोप है कि सदर अस्पताल से रिम्स रेफर करने के बाद अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस का चालक नशे में धुत था। इस कारण दूसरे एंबुलेंस से घायलों को सदर अस्पताल से रिम्स ले जाने में लगभग एक घंटे देर हो गई। दोस्तों का कहना है कि अगर समय से घायलों को रिम्स पहुंचा दिया जाता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

chat bot
आपका साथी