अब ऑनलाइन किया जाएगा क्रिकेट क्लबों का रजिस्ट्रेशन

जिला क्रिकेट संघ के 10वें स्थापना दिवस सह वार्षिक बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2019-20 के आय-व्यय की समीक्षा की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि अब क्लबों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 06:32 PM (IST)
अब ऑनलाइन किया जाएगा क्रिकेट क्लबों का रजिस्ट्रेशन
अब ऑनलाइन किया जाएगा क्रिकेट क्लबों का रजिस्ट्रेशन

खूंटी : जिला क्रिकेट संघ के 10वें स्थापना दिवस सह वार्षिक बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2019-20 के आय-व्यय की समीक्षा की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि अब क्लबों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाएगा।

कोरोना महामारी के मद्देनजर जिले के खेल जेएससीए द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर आयोजित किए जाएंगे। बैठक में बिरसा कॉलेज स्टेडियम में निर्मित पिच एवं मैदान की बेहतर तरीके से देखरेख करने का भी निर्णय लिया गया। सोनू महतो को खूंटी जिला क्रिकेट संघ की कार्यसमिति में शामिल किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर संघ के सचिव ने केक काटा। मौके पर संघ के सचिव अवधेश कश्यप, प्रवीण कुमार, कृष्ण मोहन कुमार, सुनील मिश्रा, मनोज जैन, देवा हस्सा व विकास मिश्रा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी