स्पांसरशिप योजना के लिए 11 आवेदन प्रस्तुत

उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ खान द्वारा स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर अपरूवल कमेटी की बैठक गुरुवार को बुलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 10:09 PM (IST)
स्पांसरशिप योजना के लिए 11 आवेदन प्रस्तुत
स्पांसरशिप योजना के लिए 11 आवेदन प्रस्तुत

खूंटी : उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ खान द्वारा स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर अपरूवल कमेटी की बैठक गुरुवार को बुलाई गई। बैठक में संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत देखरेख शिवाजी प्रसाद ने बताया कि जिले की योजना से लिंक किए गए 40 बच्चों की अगली किस्त दी जानी है। इस संबंध में सभी बच्चों की फॉलोअप रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है। मौके पर स्पॉन्सरशिप योजना के लिए 11 आवेदन प्रस्तुत किये गये। इनमें छह अनाथ एक बाल श्रमिक और चार एकल माता के बच्चे हैं। बैठक के दौरान सिनी संस्था के सुभोदीप ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई एवं सिनी के सहयोग से एक फैमिली असेसमेंट एंड स्ट्रेन्थेनिंग टूल तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य स्पासरशिप योजना से लिंक किये गये बच्चों के परिवारों की वर्तमान सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का आकलन करना है। तपश्चात परिवार को जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं से लिंक कर आर्थिक स्थिति सुदृढ किया जाएगा, ताकि उनको दी जानेवाली स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रतिक्षारत दूसरे जरूरतमंद बच्चों को मिल सके। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण पदाधिकारी शम्मीमुद्दीन अंसारी, शिवाजी प्रसाद, चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर आशीष, टीम मेंबर बसंती मुंडा, सिनी की शिल्पा जायसवाल, एमिल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी