19 एकड़ जमीन में लगी अफीम की खेती की गई नष्ट

जिला पुलिस द्वारा अफीम की खेती को नष्ट करने का अभियान लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:20 AM (IST)
19 एकड़ जमीन में लगी अफीम की खेती की गई नष्ट
19 एकड़ जमीन में लगी अफीम की खेती की गई नष्ट

खूंटी : जिला पुलिस द्वारा अफीम की खेती को नष्ट करने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को मुरहू, मारंगहादा, अड़की व कर्रा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 19 एकड़ 15 डिसमिल जमीन में लगी अफीम की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को जिन क्षेत्रों में अफीम की खेती को नष्ट किया गया उनमें से मुरहू के मलियादा गांव में 12 एकड़, मारंगहादा थाना क्षेत्र के वीर कडोडा गांव में पांच एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के लेबो गांव में दो एकड़ तथा कर्रा थाना क्षेत्र के जलटंडा गांव में 15 डिसमिल जमीन में लगी अफीम की खेती शामिल है। एसपी ने बताया कि जिला पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही जिन खेतों में अफीम की खेती की गई है उन खेतों के मालिकों के विरुद्ध पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। इसके लिए राजस्व विभाग से जमीनों का डिटेल मांगा गया है। ज्ञातव्य है कि लगभग 20 दिन से अवैध अफीम के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक 250 एकड़ से अधिक भूमि पर लगी अफीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है। पुलिस ने सभी जनप्रतिनिधियों को अफीम की खेती की सूचना देने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद यदि जनप्रतिनिधि सूचना नहीं देते हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी