तोरपा से एक व खूंटी से छह नामांकन रद

द्वितीय चरण में होने वाले खूंटी व तोरपा विधान सभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की मंगलवार को स्क्रूटनी हुई। स्क्रूटनी में तोरपा से एक और खूंटी से छह उम्मीदवारों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:17 PM (IST)
तोरपा से एक व खूंटी से छह नामांकन रद
तोरपा से एक व खूंटी से छह नामांकन रद

खूंटी : द्वितीय चरण में होने वाले खूंटी व तोरपा विधान सभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की मंगलवार को स्क्रूटनी हुई। स्क्रूटनी में तोरपा से एक और खूंटी से छह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र त्रुटिपूर्ण होने के चलते रद कर दिए गए। खूंटी सीट के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई। वहीं, तोरपा सीट के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता के कार्यालय में स्क्रूटनी की गई। खूंटी से जिन छह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद किए गए उनमें सिविल कंडुलना, जैतुन टुटी, बिनसाय मुंडा, सोमा मुंडा, दामू मुंडा तथा अजय टोप्पो शामिल हैं। वहीं तोरपा से एकमात्र उम्मीदवार जय सिंह का नामांकन पत्र रद किया गया। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद अब खूंटी में 12 और तोरपा में नौ उम्मीदवार बच गए हैं। प्रत्याशियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवंबर है। इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे और चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी