मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश का स्वागत

झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव विनय चौबे को ज्ञापन सौंपकर खूंटी जिला सहित झारखंड के सभी 24 जिलों में जिला अनुमंडल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:33 PM (IST)
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश का स्वागत
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश का स्वागत

खूंटी : झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव विनय चौबे को ज्ञापन सौंपकर खूंटी जिला सहित झारखंड के सभी 24 जिलों में जिला, अनुमंडल, अंचल व प्रखंड में लंबे अरसे से कार्यरत कर्मियों का स्थानांतरण किए जाने की मांग की थी। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा था कि बड़ी संख्या में कर्मचारी 7-8 वर्षों से एक ही जगह पर रहकर कार्य कर रहे हैं। फलस्वरूप लोगों से उनका प्रगाढ़ संबंध हो जाता है और यह चुनाव को भी प्रभावित करता है। ऐसी स्थिति में सात-आठ वर्षो से एक ही स्थान पर काम कर रहे कर्मियों का स्थानांतरण किया जाए, ताकि वे चुनाव को प्रभावित न कर सकें और चुनाव निष्पक्ष संपन्न हो सके। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचित पदाधिकारी सह सचिव ने राज्य के 24 जिलों के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देशित कर अपने-अपने जिले में 7-8 वर्षों से कार्यरत कर्मियों का स्थानांतरण कर सूचित करने का निर्देश दिया है। झारखंड विकास मोर्चा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश का स्वागत करती है।

chat bot
आपका साथी