महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा

खूंटी दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में बुधवार को महावीर जयंती समारोहपूर्वक भव्यता के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुबह भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका जगह-जगह प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:49 AM (IST)
महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा
महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा

खूंटी : दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में बुधवार को महावीर जयंती समारोहपूर्वक भव्यता के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुबह भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसका जगह-जगह पर स्वागत किया गया।

शोभायात्रा का नेतृत्व अध्यक्ष शेखर चंद्र जैन एवं सचिव श्रीपाल चंद्र जैन कर रहे थे। शोभायात्रा कर्रा रोड से शुरू होकर भगत सिंह चौक व डाकबंगला रोड होते हुए वापस कर्रा रोड स्थित जैन मंदिर पहुंची। यहां उपस्थित लोगों के बीच लड्डू वितरित किया गया। इसके बाद सामूहिक पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रियंका जैन द्वारा एक नाटक 'भगवान महावीर तेरे कितने रूपे' का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से भगवान महावीर की जीवनी का बखान किया गया। नाटक में अक्षत जैन, माही जैन, प्राक्षाल जैन, आवी जैन एवं अर्नव जैन ने भाग लिया। तत्पश्चात धार्मिक तम्बोला भजन का आयोजन किया गया। इस दौरान एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए। साथ ही मौके पर उपस्थित लोगों ने अपने मानव जीवन को सफल करने के लिए भगवान महावीर के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से ममता जैन, मोंटी जैन, निकी जैन, परंतु जैन, रजनी जैन, मुस्कान जैन, रश्मी जैन, नेहा जैन, फ्रुटी जैन, भाविका जैन एवं गुड्डा जैन का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी