नक्सलियों ने अड़की और मुरहू में पोस्टर चस्पा किया, ग्रामीणों में दहशत

खूंटी : नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने बीते सोमवार की रात अड़की और मुरहू प्रखंड क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:09 PM (IST)
नक्सलियों ने अड़की और मुरहू में पोस्टर चस्पा किया, ग्रामीणों में दहशत
नक्सलियों ने अड़की और मुरहू में पोस्टर चस्पा किया, ग्रामीणों में दहशत

खूंटी : नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने बीते सोमवार की रात अड़की और मुरहू प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में पोस्टर चस्पा किया है। अगले दिन सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो क्षेत्र में भय का माहौल बन गया। मुरहू में चिपकाए गए पोस्टर में माओवादियों ने लोगों से भाकपा माओवादियों के झंडे तले मजदूर, किसान, छात्र-नौजवान, बुद्धिजीवी, आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और उत्पीड़ित लोगों को एकजुट होने, ग्रामीण क्षेत्रों में क्रांतिकारी जन सरकार की स्थापना करने, पीएलजीए और संयुक्त मोर्चा को मजबूत करने की अपील की है। इसके अलावा माओवादियों द्वारा 21 सितबंर से 27 सितबंर तक स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। माओवादियों ने अपने पोस्टर के माध्यम से लोगों को स्थापना दिवस को सफल बनाने की अपील की है। इधर, क्षेत्र में माओवादियों के पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सभी को अपने कब्जे में ले लिया।

chat bot
आपका साथी