पेंशन अदालत में 23 मामलों का निष्पादन

खूंटी : उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में पेंशन अदालत का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:01 PM (IST)
पेंशन अदालत में 23 मामलों का निष्पादन
पेंशन अदालत में 23 मामलों का निष्पादन

खूंटी : उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। बैठक में सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों व मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को सेवानिविृत्ति का लाभ भुगतान से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पेंशन से संबंधित 23 लंबित मामलों का निष्पादन किया गया। इस दौरान पेंशन से संबंधित पांच नए लाभुकों ने आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की। लाभुकों में डिंबू लोहरा, सुबेस देवी, एस टोपनो, तेजी राम दास और बुधलाल मुंडा शामिल हैं। मौके पर उपायुक्त ने संबंधित कार्यालय प्रधानों को सेवानिविृत्त लाभ से संबंधित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति तिथि से एक वर्ष पूर्व ही पेंशन से संबंधित विभिन्न सेवा पुस्तकों का अद्यतन कर दिया जाना चाहिए, ताकि सेवानिवृत्ति की तिथि उनके हाथ में पेंशन आर्डर उपलब्ध रहे। मौके पर उपायुक्त ने पेंशन के मामले को त्वरित निष्पादन करने वाले दो विभागों जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जल पथ प्रमंडल के प्रधान लिपिक को प्रशस्तिपत्र देने की घोषणा की। बैठक में उप विकास आयुक्त अंजली यादव, जिला कल्याण पदाधिकारी, पेंशन से संबंधित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रधान-प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी