दुर्गापूजा पंडाल निर्माण को ले भूमि पूजन

खूंटी : नेताजी चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति सदस्यों ने गुरुवार को पूजा पंडाल निर्माण के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 10:24 PM (IST)
दुर्गापूजा पंडाल निर्माण को ले भूमि पूजन
दुर्गापूजा पंडाल निर्माण को ले भूमि पूजन

खूंटी : नेताजी चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति सदस्यों ने गुरुवार को पूजा पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। पूरे विधिविधान से पुरोहितों के द्वारा ध्वजा खड़ा किया गया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ज्योतिष भगत ने बताया कि यहां पर हमलोग बीते कई सालों से दुर्गा प्रतिमा स्थापित करते आ रहे हैं। इस वर्ष आकर्षक ढंग से पूजा पंडाल का निर्माण किया जाएगा। साथ ही अधिक भव्यता के साथ दुर्गापूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आज गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त पर दुर्गा पूजनोत्सव के लिए यहां विधिवत भूमि पूजन किया गया है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अनूप साहू ने कहा कि पूजा पंडाल के निर्माण के लिए बाहर से कारीगर आएंगे। पूजा पंडाल निर्माण सहित पूजा में 15 लाख रुपये का बजट है। पूजा की आज से तैयारी प्रारंभ हो गई है। इस अवसर पर कृष्णानन्द तिवारी, राजकुमार साहू, विनय जायसवाल, रंजीत प्रसाद, विकास चौधरी, दामोदर प्रसाद, लव चौधरी, नरेन्द्र नाग तथा बजरंग बाहेती सहित अन्य श्रद्धालूओं ने भागीदारी की। भूमि पूजन के साथ ही भव्य पंडाल निर्माण कार्य का शुभारम्भ कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी