कोर्ट में पांच दिवसीय स्पेशल मेडिएशन ड्राइव का शुभारंभ

झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व डीएलएसए के अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में सोमवार से स्पेशल मेडिएशन ड्राइव का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 06:17 AM (IST)
कोर्ट में पांच दिवसीय स्पेशल मेडिएशन ड्राइव का शुभारंभ
कोर्ट में पांच दिवसीय स्पेशल मेडिएशन ड्राइव का शुभारंभ

खूंटी : झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व डीएलएसए के अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में सोमवार से स्पेशल मेडिएशन ड्राइव का शुभारंभ हुआ। ड्राइव के तहत पारिवारिक विवादों का निबटारा समझौते के माध्यम से कराया जायेगा। पांच दिवसीय स्पेशल मेडिएशन ड्राइव 12 जून तक चलेगा। इसके तहत सोमवार को एक मामला मध्यस्थता केंद्र में अधिवक्ता मेडिएटर धनिक गुड़िया के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसमें एक पारिवारिक विवाद का निष्पादन सुलह-समझौता से कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने आम लोगों से अपील की है कि नौ से 12 जून तक अपने पारिवारिक विवादों का समझौते के माध्यम से निबटारा कर लें। उन्होंने कहा कि इससे पैसे और समय दोनों की बचत होगी।

chat bot
आपका साथी