डोरंडा कॉलेज की टीम का फाइनल में प्रवेश

बिरसा कॉलेज खूंटी में आयोजित इंटर कॉलेज हॉकी (पुरुष) प्रतियोगिता 2019-20 के दूसरे दिन तीन मैचों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:33 AM (IST)
डोरंडा कॉलेज की टीम का फाइनल में प्रवेश
डोरंडा कॉलेज की टीम का फाइनल में प्रवेश

खूंटी : बिरसा कॉलेज, खूंटी में आयोजित इंटर कॉलेज हॉकी (पुरुष) प्रतियोगिता 2019-20 के दूसरे दिन तीन मैचों का आयोजन किया गया। पहला मैच परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल, चैनपुर और डोरंडा कॉलेज, डोरंडा, रांची के बीच खेला गया। इसमें डोरंडा कॉलेज 9-0 से विजेता बना। दूसरा मैच संत जोसेफ कॉलेज, तोरपा और केओ कॉलेज, गुमला के बीच खेला गया। इसमें केओ कॉलेज गुमला 1-0 से विजेता बना। तीसरा और अंतिम मैच सिमडेगा कॉलेज, सिमडेगा और डोरंडा कॉलेज, डोरंडा के बीच खेला गया। यह मैच 3-3 की बराबरी पर समाप्त हुआ। गोल औसत के आधार पर डोरंडा कॉलेज फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन का उद्घाटन बिरसा कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नेलन पूर्ति, पीटर मुंडु, डॉ. अमित कुमार और प्रतियोगिता के आयोजक सचिव राजकुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। शुक्रवार को प्रतियोगिता का समापन दिवस है। दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला सुबह बिरसा कॉलेज खूंटी और कॉलेज गुमला के बीच मैच से होगा। फाइनल मैच दोपहर दो बजे खेला जाएगा। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति और विशिष्ट अतिथि कुलानुशासक होंगे।

chat bot
आपका साथी