झाविमो का धरना तीन को

खूंटी जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर झारखंड विकास मोर्चा तीन नवंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देगा। यह निर्णय बुधवार को जिला कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा कि मानसून की बारिश कम होने के कारण जिले में खासकर दो और तीन नंबर के खेतों में धान की फसल बिलकुल नहीं हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 08:41 PM (IST)
झाविमो का धरना तीन को
झाविमो का धरना तीन को

खूंटी : खूंटी जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर झारखंड विकास मोर्चा तीन नवंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देगा। यह निर्णय बुधवार को जिला कमेटी की बैठक में लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा कि मानसून की बारिश कम होने के कारण जिले में खासकर दो और तीन नंबर के खेतों में धान की फसल बिलकुल नहीं हुई है। जो फसल हुई थी वह भी सूखकर मर गई। इसके चलते किसानों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि जब तक खूंटी जिले को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया जाता तब तक किसानों को फसल बीमा राशि का भुगतान नहीं हो सकेगा। इसलिए किसानों के हित को देखते हुए तीन नवंबर को खूंटी थाना के पास से जुलूस निकालकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से महेश ¨सह, मो. यासीन, हरेंद्र कर, प्रदीप साहू, नंदू लोहार, अब्राहम टूटी, मो. गफ्फार, बीनू महतो, मो. मनीर, सुबोध, रामा ¨सह, सुरेंद्र गोप, सुशीला, राकेश माझी एवं स्कोटिका एग्नेसिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी