पुलिस को अपना दोस्त समझें : एसपी

खूंटी : पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए कार्य करती है। पुलिस को अपना दोस्त व हमदर्द समझें। यह बात जिला पुलिस अधीक्षक आलोक ने कही। वे गुरुवार को नक्सल प्रभावित अड़की प्रखंड अंतर्गत सोसोकुटी पंचायत के मोसंगा गांव में सामुदायिक पुलि¨सग कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें आपकी सहभागिता चाहिए। हम आपके दोस्त हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 06:14 PM (IST)
पुलिस को अपना दोस्त समझें : एसपी
पुलिस को अपना दोस्त समझें : एसपी

खूंटी : पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए कार्य करती है। पुलिस को अपना दोस्त व हमदर्द समझें। यह बात जिला पुलिस अधीक्षक आलोक ने कही। वे गुरुवार को नक्सल प्रभावित अड़की प्रखंड अंतर्गत सोसोकुटी पंचायत के मोसंगा गांव में सामुदायिक पुलि¨सग कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमें आपकी सहभागिता चाहिए। हम आपके दोस्त हैं, इसलिए अपनी समस्याओं को बेहिचक हमारे सामने रखें। हम जिला उपायुक्त से बात कर आपकी समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि गांव में सबसे बड़ी समस्या बिजली, पानी की है। एक साल पहले यहां विद्युत तार खींचे गए और ट्रांसफार्मर भी लगाया गया, लेकिन बिजली आज तक नहीं मिली। इस पर एसपी ने कहा कि डीसी को आपकी समस्याओं से अवगत कराएंगे और बिजली तो बहुत जल्द उपलब्ध करा देंगे। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो समस्याएं बताई हैं उनको बहुत जल्द दूर कराने का प्रयास किया जाएगा।

इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के बीच कंबल, साड़ी व हॉकी स्टिक का वितरण किया। इस दौरान कुल 250 कंबल, 150 साड़ी व दो सेट हॉकी स्टिक का वितरण किया गया। इस दौरान एडीशनल एसपी अनुराग राज, एसडीपीओ कुलदीप कुमार व अड़की थाना प्रभारी चंद्रशेखर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी