पुस्तकालय शिक्षा व ज्ञान का केंद्र : मृदृला सिन्हा

खूंटी : बिरसा मुंडा पुस्तकालय खूंटी में शनिवार को झारखंड कैडर के 8 प्रशिक्षु आइएसएस अधिकारी एवं खूंट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 01:00 AM (IST)
पुस्तकालय शिक्षा व ज्ञान का केंद्र : मृदृला सिन्हा
पुस्तकालय शिक्षा व ज्ञान का केंद्र : मृदृला सिन्हा

खूंटी : बिरसा मुंडा पुस्तकालय खूंटी में शनिवार को झारखंड कैडर के 8 प्रशिक्षु आइएसएस अधिकारी एवं खूंटी के उपायुक्त ने बच्चों की काउंसि¨लग की। मुख्य अतिथि समाज कल्याण सचिव मृदुला सिन्हा थीं। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय शिक्षा व ज्ञान का सबसे बड़ा मंदिर है। ज्ञान व शिक्षा से ही सही राह में चलने की सोच उत्पन्न होती है। अगर परिवार में कोई बड़ा या मार्गदर्शन ना हो तो किताबें सबसे बड़ा मार्गदर्शन करने का माध्यम है। खूंटी का पुस्तकालय आने वाले दिनों में पूरे राज्य में जाना जाएगा। उपायुक्त डॉ. मनीष रंजन ने सभी से सवाल करने को कहा। मोहित कुमार के सवाल छोटी-छोटी बातों से लोग तनाव में आ जाते है कैसे इन समस्यों से निकला जाए। इस पर प्रशिक्षु आइएएस मेघा भारद्वाज ने कहा कि शिक्षकों से हमें सिखने की आवश्यकता है। एक शिक्षक में काफी धैर्य होता है। पप्पू कुमार राम ने पूछा खूंटी जैसे जगह में रहकर आइएएस बनना क्या संभव है। प्रशिक्षु आइएएस विशाल सागर ने कहा कि भारत सरकार ने द्वारा वर्तमान में कई अच्छे स्कूल-कॉलेज खुल चुके है। आधुनिक समय में प्रतियोगिता परीक्षा के लिए इंटरनेट, कंप्युटर से लोग शिक्षा ले रहे है। अगर इस दौरान समस्या उत्पन्न होने पर किसी जानकार सहयोगी से फोन पर मदद ले। मै खूंटी से भी अधिक सुदूर क्षेत्र से संबंध रखता हूं। इसी प्रकार कई ने सवाल किए। अब्रिस हंसादा ने पूछा गरीब परिवार का बेटा आइएएस बन सकता है। प्रशिक्षु आइएएस चंदन कुमार ने कहा कि गरीब घर के बच्चे को आइएएस और आइपीएस का सपना देखना चाहिए क्योंकि वे आइएएस-आइपीएस बनने के बाद अपने जीवन के साथ गरीब के कल्याण पर बेहतर कार्य कर सकते हैं। मौके पर एसडीओ प्रणय कुमार पाल, डीडीसी मृत्युंजय वर्णवाल, डीएसई भलेरियन तिर्की आदि थे।

chat bot
आपका साथी